PURNIA NEWS : आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, धीमी प्रगति पर अधिकारियों को दिए गए निर्देश
PURNIA NEWS : प्रज्ञान सभागार, पूर्णिया में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बलदेव प्रसाद , संयुक्त सचिव, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने की। बैठक में जिला पदाधिकारी पूर्णिया सहित संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, आधारभूत संरचना, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित सूचकांकों की अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ क्षेत्रों में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है, जिस पर संयुक्त सचिव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे आगामी बैठक से पूर्व निर्धारित लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करें। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विकासात्मक लक्ष्यों की पूर्ति प्राथमिकता के साथ की जानी चाहिए ताकि जिले के समग्र विकास को गति मिल सके।