पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिले के जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार भा०प्र०से० ने नीलाम पत्र वादों की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक की। इस बैठक में जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 16,228 नीलाम पत्र वादों में 196 करोड़ 44 लाख रुपये की वसूली का लक्ष्य था, जबकि अब तक 1861 वाद निष्पादित कर 17 करोड़ 73 लाख रुपये की राशि वसूल की गई है। फरवरी 2025 में 141 वाद निष्पादित कर 1 करोड़ 28 लाख रुपये की वसूली की गई।
जिला पदाधिकारी ने नीलाम पत्र वादों में निर्गत गिरफ्तारी वारंट की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि जिले में 1610 गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं, जिनमें से 1586 का तामील हो चुका है और 26 वारंट अभी लंबित हैं। उन्होंने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि टालमटोल करने वाले देनदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत कर तामील सुनिश्चित करें और समन्वय बनाकर कार्रवाई करें।
इसके अलावा, जिला पदाधिकारी ने नीलाम पत्र वादों की वसूली प्रक्रिया को तेज करने के लिए सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की करोड़ों रुपये की राशि वसूली के लिए लंबित है, जो विकास कार्यों पर प्रतिकूल असर डाल रही है। जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता पूर्णिया और अन्य संबंधित पदाधिकारियों को प्रमदी मिलरों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा बड़े बकायेदारों के मामले पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। बैठक में डीआरडीए निदेशक, अपर समाहर्ता और अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
Leave a Reply