पूर्णिया

PURNIA NEWS : जिला स्कूल में संत शिरोमणि महर्षि मेंही जी का पंचम वैराग्य महोत्सव संपन्न, ‘वैराग्य भवन’ निर्माण की घोषणा

PURNIA NEWS : पूर्णिया जिला स्कूल परिसर में शुक्रवार को संत शिरोमणि महर्षि मेही परमहंस जी महाराज के पंचम वैराग्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने श्रद्धापूर्वक गुरुदेव को वंदन एवं स्वामी दिनेशानंद बाबा को नमन करते हुए समस्त सत्संगियों का स्वागत किया। विधायक खेमका ने अपने संबोधन में कहा कि महर्षि मेंही जी ने “सब संतन की बलिबली, हरी का मंत्र दिया” जैसे दिव्य विचारों से समाज को आध्यात्मिक दिशा दी। उन्होंने कहा कि गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी भक्ति और सत्संग के माध्यम से परमात्मा की प्राप्ति संभव है, और यह मार्ग मानवता तथा राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है।

उन्होंने बताया कि जिला स्कूल वही पावन स्थल है जहां महर्षि मेंही जी को पहली बार वैराग्य की अनुभूति हुई थी, इसलिए इसे “वैराग्य धाम” के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। विधायक खेमका ने घोषणा की कि वे विधायक निधि से ‘महर्षि मेंही वैराग्य भवन’ का निर्माण कराएंगे ताकि यह स्थान श्रद्धालुओं व संत परंपरा के लिए प्रेरणास्रोत बना रहे। उन्होंने कहा कि सदगुरु महाराज की कृपा और एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता से पूर्णिया लगातार विकास की ओर अग्रसर है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *