PURNIA NEWS : पूर्णियां के विकास को लेकर संतोष कुशवाहा की मुख्यमंत्री से मुलाकात, विधानसभा चुनाव पर चर्चा
PURNIA NEWS : पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की, जिसमें विकास योजनाओं और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को पूर्णियां में हवाई सेवा शुरू होने और खगड़िया-पूर्णियां फोरलेन निर्माण के लिए किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता से पूर्णियां से हवाई सेवा इस साल अगस्त में शुरू हो सकती है और 2025 तक यह सुनिश्चित हो जाएगा। वहीं, फोरलेन निर्माण के लिए डीपीआर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे यात्रा समय में कमी आएगी।
कुशवाहा ने मुख्यमंत्री की फिक्रमंदी की सराहना करते हुए कहा कि पूर्णियां का समग्र विकास डबल इंजन सरकार के प्रयासों से संभव होगा। इसके अलावा, उन्होंने मुख्यमंत्री से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी विस्तृत चर्चा की और एनडीए की जीत का विश्वास जताया। इसके बाद, श्री कुशवाहा ने पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा से भी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की।