PURNIA NEWS : भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. (डॉ.) राजेंद्र प्रसाद गुप्ता तीन दिवसीय दौरे पर पूर्णिया में
PURNIA NEWS : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार विधान परिषद में उप नेता (सत्तारूढ़ दल) प्रो. (डॉ.) राजेंद्र प्रसाद गुप्ता 10 जुलाई 2025 से तीन दिवसीय दौरे पर पूर्णिया पहुंच रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जहां वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर वे पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों, शुभचिंतकों और लंबे समय से पार्टी से जुड़े ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे। उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।