पूर्णिया

PURNIA NEWS : जमीन विवाद में लतमबाड़ी गांव में चली गोली, घटनास्थल से दो देशी कट्टा पुलिस ने किया बरामद, एक हिरासत में

PURNIA NEWS,आनंद यादुका : भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज पंचायत अंतर्गत लतमबाड़ी गांव में शनिवार को जमीन विवाद में दो पक्षो के बीच झड़प हो गया । जिसमें एक पक्ष के तरफ से दूसरे पक्ष के लोगों के ऊपर अवैध हथियार से दो राउंड गोली चलाया गया और गड़ासे के वार से एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया । भवानीपुर पुलिस ने घटनास्थल से दो अवैध देशी कट्टा बरामद करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है । घायल युवक लतमबाड़ी गांव निवासी शेख कलीमुद्दीन का पुत्र मो० माजिद हुसैन उर्फ मिस्टर है । जिसे मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी भवानीपुर लाया गया । जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया ।

जनता दरबार से वापस लौटते ही कर दिया हमला :—–

पीड़ित कलीमुद्दीन और उसके घायल पुत्र मिस्टर ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह नोटिस के मुताबिक जनता दरबार मे उपस्थित हुए थे । उसने बताया कि जनता दरबार मे दूसरा पक्ष भी हाजिर हुआ था । उसने बताया कि जनता दरबार मे ही दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे धमकी देते हुए कहा कि तुम लोग अगर जमीन पर आया तो तुमलोगों को जान से मार देंगे । उसके बाद जैसे ही वह भवानीपुर थाना से अपने गांव पहुंचे और जमीन पर गये की दूसरे पक्ष के मो० रुस्तम, मो० राहत, मो० आदिल, मो० कादिर, मो० नूर आलम, मो० कमरुल, मो० साजन, मो० अमजद अपने बीस -पच्चीस अज्ञात सहयोगियों के साथ अवैध हथियार एवं गड़ासा और फरसा लेकर हमला कर दिया । घायल मिस्टर ने बताया कि मो० नूर आलम ने उसके ऊपर एक राउंड गोली चलाया और दूसरा गोली मो० राहत ने चलाया था । घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक विकास कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ भी हमलावर पक्ष के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया । घटनास्थल पर पहुंचे अवर निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया है । उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है । वहीं इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो देशी कट्टा बरामद किया गया है । उन्होंने गोली चलने की बात से इंकार कर दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि एक को हिरासत में लिया गया है । यदि उसकी संलिप्तता घटना में आएगी तो उसे जेल भेजा जायेगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *