PURNIA NEWS : श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति की बैठक संपन्न, कांवर यात्रियों के लिए सेवा शिविर की तैयारी तेज
PURNIA NEWS : पूर्णिया के आर.एन. साह चौक स्थित श्रीराम जानकी महावीर मंदिर प्रांगण में रविवार सुबह मंदिर समिति की बैठक समिति अध्यक्ष आदित्य केजरीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में श्रीराम सेवा संघ के सदस्यों श्री राणा प्रताप सिंह, मुरारी सिंह, आतिश सनातनी सहित अन्य सदस्यों द्वारा बाबा धाम जाने वाले कांवरियों के लिए कटोरिया के देवाशी में एक माह तक चलने वाले महा सेवा शिविर की रूपरेखा साझा की गई। यह सेवा शिविर 12 जुलाई को भव्य उद्घाटन के साथ शुरू होगा, जिसमें समिति के सभी सदस्य भाग लेंगे।
बैठक में रसोइयों के सेवा शुल्क हेतु समिति सदस्यों द्वारा एकत्रित राशि श्री राणा प्रताप सिंह को सौंपी गई। श्रीराम सेवा संघ के मुरारी सिंह ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया और राणा प्रताप सिंह ने समिति की धर्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर समिति के आदित्य कुमार कर्ण, पवन कुमार पोद्दार, सुरेन्द्र कुमार सरोज, प्रदीप शारदा, समीर सिंह, निर्मल कुमार जैन, इन्द्र जीत प्रसाद साह, नंद किशोर सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।