PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बघवा गांव में एक छठी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की पानी में डूब कर मौत हो गई है, इससे स्वजनों में चीत्कार मचा हुआ है। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नई नंदगोला मध्य विद्यालय में पढ़ने वाला छात्र हिमांशु राज उम्र 12 वर्ष, पिता प्रभाष कुमार यादव दोपहर घर के बगल स्थित बाढ के पानी से भरा कदई धार से मवेशी का चारा निकाल रहा था, इसी बीच उसका पैर गहरे पानी में चला गया तथा वह डूबने लगा, जबतक आसपास के लोग उसे बचाने दौड़ते, वह गहरे पानी में समा गया।
किसी प्रकार उसके स्वजनों ने उसको पानी से निकला तथा उसे लेकर रुपौली रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता, भाई-बहन सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती ने पीड़ित परिवार को आपदा के तहत पांच लाख रुपये देने की मांग सरकार से की है ।