PURNIA NEWS : धमदाहा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन महोत्सव, लाभुकों ने बढ़ी हुई राशि पर जताई खुशी
PURNIA NEWS : माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डीबीटी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को प्रति माह ₹1100 की बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया गया, जिसे लेकर पूर्णिया जिले के धमदाहा अनुमंडल में “पेंशन महोत्सव” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, सीडीपीओ धमदाहा तथा अन्य पदाधिकारियों ने लाभुकों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
उत्सवपूर्ण माहौल में पेंशनधारियों ने बढ़ी हुई राशि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह सहयोग उन्हें अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में आत्मनिर्भर बनाएगा। कार्यक्रम में बुजुर्ग, विधवा एवं दिव्यांगजन लाभुकों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे सामाजिक सुरक्षा और सम्मान की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।