PURNIA NEWS : पूर्णिया में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 जारी – पारदर्शिता और समावेशिता के साथ तेजी से हो रहा कार्य
PURNIA NEWS : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूर्णिया जिला में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 पूरी पारदर्शिता और समावेशिता के साथ जोरों पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार (भा.प्र.से.) के नेतृत्व में जिले की पूरी निर्वाचन टीम सक्रियता से काम में जुटी हुई है। पूर्णिया जिले में कुल 07 विधानसभा क्षेत्र और 2213 मतदान केंद्र हैं, जहां प्रत्येक बीएलओ (मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी) मतदाताओं तक पहुंचकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। अब तक प्राप्त आँकड़ों के अनुसार, जिले में 8,22,714 गणना प्रपत्र एकत्र किए जा चुके हैं, जो कुल मतदाताओं की संख्या का 36.27% है।
इनमें से 2,58,342 प्रपत्रों को अपलोड किया गया है, जिनमें:
-
बीएलओ ऐप से अपलोड: 2,49,474
-
डेटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा: 285
-
आम मतदाताओं द्वारा ऑनलाइन: 8,583
इस अभियान में करीब 6,325 स्वयंसेवक सक्रिय रूप से बुजुर्ग, दिव्यांग, बीमार और कमजोर मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं।
मतदाता वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट और ऑनलाइन फॉर्म voter.eci.gov.in पर देख सकते हैं। साथ ही बीएलओ से संपर्क कर या 1950 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
जिला नियंत्रण कक्ष पूर्णिया:
📞 06454-242317 / 242519 / 242320
जिला संपर्क केंद्र:
📞 06454-1950 / 241010 / 242420
डीएम अंशुल कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने मताधिकार के प्रति सजग रहें।