PURNIA NEWS : पटना में व्यवसायी की हत्या पर जन सुराज का हमला, प्रशांत किशोर बोले – नीतीश राज में अफसरों का जंगलराज
PURNIA NEWS : रोहतास जिले के नोखा में जनसभा को संबोधित करने के बाद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जैसे लालू प्रसाद यादव के शासन में अपराधियों का जंगलराज था, उसी तरह नीतीश कुमार के राज में अफसरशाही का जंगलराज चल रहा है। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि अपराध और भ्रष्टाचार के स्तर में दोनों सरकारों में कोई खास अंतर नहीं रहा है, पहले जनता अपराधियों से त्रस्त थी, अब अफसरशाही की मनमानी से परेशान है।
इस बीच जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता किशोर मुन्ना और आर.के. मिश्रा ने पटना पहुंचकर दिवंगत व्यवसायी गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उदय सिंह ने बिहार में गिरती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई और कहा कि राज्य में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं आम हो चुकी हैं, जबकि पुलिस इन अपराधों को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।