PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : रूपौली प्रखंड के गोडियरपट्टी श्रीमाता पंचायत के मेहदी गांव में पहली बार बाल श्रमिक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पहुंचे अशोक कुमार बादल का क्षेत्र के लोगों ने जोरदार स्वागत किया तथा फूलमाला से लाद दिया । इस समारोह की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मयंक कुमार ने किया । मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि के रूप में आए बाल श्रमिक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार बादल को बुके एवं फूलमाला पहनाकर किया गया । मौके पर आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार बादल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सभी वर्गों में लोकप्रिय हैं, इसका उदाहरण है कि उन जैसे अतिपिछडे समाज से आनेवाले व्यक्ति पर अपना विश्वास जताया तथा उन्हें बाल श्रमिक आयोग का प्रदेश अध्यक्ष पद देकर मान बढाया है । हमारे लिए इससे बडा विश्वास और क्या हो सकता है । वे हमेशा ही सभी वर्ग एवं धर्म का समान रूप से बिना भेदभाव किये साथ लेकर चलते आए हैं ।
खासकर गरीबों के प्रति हमेशा ही सजग रहे हैं तथा उनके कल्याण के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाते रहते हैं । बच्चे किस प्रकार शिक्षित हों, वे हमेशा चिंतित रहते हैं तथा उनके कल्याण के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रखी है । उन्होंने कहा कि बाल श्रमिक का अध्यक्ष होने के नाते वे बाल श्रम के खिलाफ सख्ती से कदम उठा रहे हैं । बच्चों से काम कराना अब दंडनीय अपराध है, इसलिए कोई भी व्यक्ति बच्चे की आजादी, उनकी पढाई-लिखाई नहीं छिन सकते हैं । सभी का कत्र्तब्य है कि वे बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें । बच्चों के हित की रक्षा करना सभी का दायित्व बनता है । इस अवसर पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मयंक कुमार, मुखिया अमीन रविदास, संजय मंडल, अरविंद साह, हिमांशु कुमार, सुमन कुमार, रामपाल मंडल, डाको पासवान, प्रवीण कुमार, संजीव कुमार, उमेश पासवान, पप्पू मंडल, कृपानाथ मंडल, प्रिंस कुमार, मनोज मंडल, प्रदीप मंडल, नीरज कुमार, धीरेंद्र मंडल सहित सैकडो की संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित थी ।