PURNIA NEWS, विमल किशोर : अमौर थाना क्षेत्र में खेतों में बने गहरे तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई । घटना विष्णुपूर पंचायत के वार्ड न० 13, छतरभोग गांव में घटी है ।जहां ग्रामवासी मो अबरार आलम की 10 वर्षीय बेटी सानिया एक अन्य बच्ची के साथ प्राथू विद्यालय किश्मत नगर के समीप खेतों में घास काटने गई थी । घास काटने के बाद दोनों बच्ची खेतों में बने तालाब में नहाने चली गई । नहाने के क्रम में सानिया तलाब के गहरे पानी जाकर डूब गई ।
उसे डूबता देख साथ की बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया । शोर सुनकर आस पास के खेतों में काम कर रहे किसान मजदूर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और तालाब में गोता लगाकर डूबी बच्ची को बाहर निकाला । तब तक बच्ची का गहरे पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी।शव देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । परिजनो ने शव का पोस्टमार्टम कराने इंकार कर दिया । घटना की सूचना देते हुए वार्ड सदस्य मुकेश कुमार एवं पंचायत मुखिया प्रतिनिॆधि विवेकानन्द झा ने अंचल प्रशासन से मृतक के आश्रित को आपदा अनुग्रह अनुदान की सहायता से लाभान्वित करने की मांग की ।