PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय में अव्यवस्था पर भड़के छात्र नेता, कहा – कुलपति के आदेशों से छात्र हो रहे हैं भ्रमित
PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय एक बार फिर छात्रों के बीच ग़लत सूचनाओं और अव्यवस्थित निर्णयों को लेकर सुर्खियों में है। छात्र सह छात्र नेता रितेश यादव और विराट कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन, खासकर कुलपति प्रो. डॉ. विवेकानंद सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के हितों की अनदेखी कर केवल दिखावे की गतिविधियों में लगा है।रितेश यादव ने आरोप लगाया कि एक ओर विश्वविद्यालय वर्ग संचालन की अधिसूचना जारी करता है, वहीं दूसरी ओर, उसी समय पूर्णिया कॉलेज में कॉपी मूल्यांकन केंद्र बनाकर कक्षाओं को बाधित कर दिया जाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कॉलेज परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कॉपी जांच का काम चल रहा है, तो छात्रों की पढ़ाई कहाँ होगी?
उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कुछ केवल गेस्ट फैकल्टी की उपस्थिति दिखाकर उनकी सैलरी सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है, जबकि छात्रों की शैक्षणिक जरूरतों की कोई परवाह नहीं की जा रही है। वहीं छात्र नेता विराट कुमार सिंह ने कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कुलपति द्वारा सीबीसीएस अंडर ग्रेजुएट सेमेस्टर 3 (सेशन 2024-28) के लिए 14 जुलाई से रेगुलर क्लास शुरू करने की घोषणा की गई, जबकि उसी समय सेमेस्टर 2 का प्रैक्टिकल एग्जाम भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र यह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि वे क्लास करें, प्रैक्टिकल दें या बंद कॉलेज की ओर लौटें। ऐसे में कुलपति द्वारा लिए गए निर्णय छात्रों को भ्रमित करने वाले हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जो व्यक्ति विश्वविद्यालय का छात्र ही नहीं, उन्हें “छात्र नेता” का दर्जा देकर कुलपति उनके सुझावों को क्यों प्राथमिकता दे रहे हैं? छात्र नेताओं ने मांग की कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के शैक्षणिक हितों को प्राथमिकता दे, वर्ग संचालन और मूल्यांकन कार्य को समन्वय के साथ संचालित करे, और भविष्य में निर्णय लेने से पहले कॉलेज स्तर पर ज़मीनी हकीकत की जानकारी अवश्य ले।