पूर्णिया

PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्रों का आक्रोश, कुलपति पर तानाशाही के आरोप

PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विवेकानंद सिंह के प्रशासनिक रवैये को लेकर छात्रों में गहरा असंतोष है। छात्रों ने कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन पर तानाशाही, असंवेदनशीलता और शिक्षा विरोधी व्यवहार के आरोप लगाए हैं। छात्र रितेश यादव ने कहा कि कुलपति पर अब भरोसा नहीं रहा है और विश्वविद्यालय का माहौल ‘हिटलरशाही’ जैसा हो गया है। छात्र समस्याएं लेकर जाते हैं तो उन्हें अपराधियों जैसा व्यवहार झेलना पड़ता है। आवाज़ उठाने पर बाउंसरों के बीच ले जाया जाता है और कई बार पुलिस तक बुला ली जाती है।

छात्र प्रवीण ठाकुर ने आरोप लगाया कि महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य भी छात्रों के साथ तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। एक छात्र को पीटने और धमकाने की घटना का वीडियो वायरल हो चुका है। छात्र हर्ष सिंह ने कहा कि कुलपति कुछ कथित छात्र नेताओं को बढ़ावा दे रहे हैं जो न तो वैध संगठन से जुड़े हैं और न ही किसी कॉलेज के नियमित छात्र हैं। इससे आम छात्रों की आवाज़ दबाई जा रही है। छात्रों का आरोप है कि कुलपति बाहुबलियों और शिक्षा माफिया के प्रभाव में हैं, जिससे विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता फैल रही है। छात्रों ने पारदर्शिता, न्याय और फर्जी छात्र नेताओं से मुक्ति की मांग की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *