पूर्णिया

PURNIA NEWS : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का अनुमंडल प्रेस के सभी पत्रकारों ने किया स्वागत

PURNIA NEWS,विमल किशोर : पूर्णिया जिला के बायसी अनुमंडल में नवपदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेन्द्र पाण्डेय के स्वागत में शनिवार को अनुमंडल प्रेस क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष विमल किशोर चौधरी के नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण माहौल में गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।पत्रकारों ने एसडीपीओ के पदभार ग्रहण करने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संवाद स्थापित करने की उम्मीद जताई।

इस अवसर पर कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे, अनुमंडल प्रेस क्लब अध्यक्ष विमल कुमार चौधरी, जिला मीडिया संवाददाता दिल नवाज, अमित राज, अरविंद कुमार, रौवनक आलम, अमिर नवाज, हमराज़ आलम, सुरज कुमार मालाकार, वाजिद आलम, मनोज कुमार, गालिब रजा, शाह अनवर, सुनिल कुमार, जिन्होंने एसडीपीओ को बायसी अनुमंडल की सामाजिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से भी अवगत कराया। एसडीपीओ जितेन्द्र पाण्डेय ने सभी पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे निष्पक्ष और पारदर्शी प्रशासन देने का प्रयास करेंगे, और मीडिया का हमेशा सहयोगात्मक भूमिका में पाएंगे। अनुमंडल प्रेस क्लब के साथियों ने सर से मिलने के बाद खुशी जाहिर किया l

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *