PURNIA NEWS : आज दिनांक 21.07.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा निर्माणाधीन पूर्णिया हवाई अड्डा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, निर्माण कार्य की प्रगति एवं स्थल की समग्र स्थिति का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया ने संबंधित अधिकारियों से हवाई अड्डे की परियोजना की अद्यतन स्थिति, सुरक्षा प्रबंध, तथा आगामी कार्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्माण स्थल पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को निर्माण स्थल की निगरानी के लिए सतर्क रहने के निर्देश भी दिए।