PURNIA NEWS : आज दिनांक 21.07.2025 को पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत द्वारा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक, गश्ती व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी तथा आमजन की सुरक्षा को लेकर ज़मीनी हालात का जायज़ा लिया।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को सजग और सतर्क रहने, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने, और सामान्य नागरिकों के साथ संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।