PURNIA NEWS : पूर्णिया के खिलाड़ियों को मिली अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा, सिंथेटिक ट्रैक अब अभ्यास के लिए खुला
PURNIA NEWS : पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने अत्याधुनिक सिंथेटिक ट्रैक को अब जिले के खिलाड़ियों के लिए नियमित अभ्यास के लिए खोल दिया गया है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, पूर्णिया विश्वविद्यालय के उप कुलपति एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका औपचारिक शुभारंभ किया गया। पूर्व में इसका उद्घाटन हो चुका था, लेकिन लंबे समय तक यह ट्रैक बंद रहा। अब इसे सक्रिय रूप से खिलाड़ियों के लिए सुलभ कर दिया गया है, जिससे जिले की प्रतिभाओं को अभ्यास का बेहतर मंच मिलेगा और वे उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। कार्यक्रम में वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी सुश्री डेजी रानी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत गुलदस्ते भेंट कर किया गया।
जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे प्रतिदिन इस ट्रैक पर अभ्यास करें और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें। साथ ही, उन्होंने विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अपने परिवार के सभी सदस्यों का विवरण गणना प्रपत्र में भरवाने की अपील भी की। कार्यक्रम के दौरान स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान भी आयोजित हुआ और हैंडबॉल ट्रायल में युवाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अधिक से अधिक खिलाड़ियों को इस सुविधा से जोड़ें ताकि इस स्टेडियम की क्षमता का पूर्ण उपयोग हो सके और जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिले।