PURNIA NEWS : टेटगामा नरसंहार कांड – लोजपा (रामविलास) की जांच टीम पहुंची घटनास्थल, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की उठाई मांग
PURNIA NEWS : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के निर्देश पर पार्टी की एक उच्चस्तरीय जांच टीम पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत राजीगंज पंचायत के टेटगामा गांव पहुंची, जहां हाल ही में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की पिट-पिटकर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव शंकर झा “बाबा” ने किया। उनके साथ प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश प्रचार प्रमुख संजय कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विभूति भूषण पासवान, जिलाध्यक्ष सौरभ झा समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
टीम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया। मौके पर नेताओं ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह घटना सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है और सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने सभी नामजद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, स्पीड ट्रायल के तहत फांसी की सजा तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। साथ ही, मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात भी कही गई। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने इस अत्यंत दुखद घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ितों के साथ पूरी मजबूती से खड़े रहने का संकल्प जताया।