PURNIA NEWS : देसी कट्टा से फायर कर भाग रहा था आरोपी, ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस ने हथियार समेत पकड़ा
PURNIA NEWS : पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र स्थित कस्मरा वार्ड संख्या 5 निवासी वीडियों सिंह ने बीते 6 जुलाई की रात जान मारने की नीयत से देसी कट्टा से फायरिंग की और भागने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
धमदाहा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी वीडियों सिंह की तलाशी ली, जिसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक फायर हो चुका बुलेट और एक खोखा बरामद हुआ। पुलिस ने सभी हथियारों को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पुनीत राजीव कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सशस्त्र बल की भी भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।