पूर्णिया

PURNIA NEWS : आंगनबाडी केंद्रों की स्थिति ठीक नहीं, नहीं आती हैं सेविकाएं, नहीं मिलता है पोषाहार

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाडी केंद्रों की स्थिति ठीक नहीं है, सेविकाएं केंद्रों पर नहीं आती हैं, जिससे बच्चों को ना तो पोषहार मिलता है और ना ही लाभुकों को टीएचआर का लाभ ही सही रूप से मिल पाता है । यद्यपि सीडीपीओ पुष्पा रानी ने इस बात की जांच कर सेविकाओं पर कार्रवायी की बात कही है । यह बता दें कि प्रखंड के डुमरी मध्यविद्यालय के पुराने भवन में आंगनबाडी के चार केंद्र चल रहे हैं । .आंगनबाडी कंेद्रों 93, 94, 95 एवं 266 का संचालन सुबह के 7.30 बजे से प्रारंभ होता है । मंगलवार की सुबह लगभग 8.45 तक इन केंद्रों पर चार में से एक भी सेविका मौजूद नहीं थीं तथा एक केंद्र की सहायिका भी गायब थीं । केंद्र संख्या 93 पर सहायिका अंजुला देवी मौजूद थीं, जबकि सेविका गायब थीं । 94 केंद्र पर ना तो सेविका थीं और ना ही सहायिका ही मौजूद थीं तथा एक भी बच्चा मौजूद नहीं था । ठीक इसी तरह केंद्र संख्या 95 पर भी सेविका गायब थीं, जबकि सहायिका अनिता देवी मौजूद थीं । ठीक इसी तरह केंद्र संख्या 266 पर सेविका सविता देवी गायब थीं, जबकि सहायिका शांति देवी मौजूद थीं ।

यद्यपि केंद्र संख्या 95 की सेविका रिंकी देवी लगभग नौ बजे वहां पहुंचीं तथा बताया कि तबियत खराब थी, इसलिए लेट पहुंची हैं । इस संबंध में केंद्र संख्या 93 की सहायिका अंजुला देवी ने बताया कि केंद्र संख्या 93 एवं 94 की मूल सेविकाओं को अपने मोबाइल से काम नहीं करने की स्थिति में इनका प्रभार यहां से लगभग छः किलोमीटर दूर दूसरे पंचायत कोयली सिमडा पूरब की सेविकाओं क्रमषः रीना कुमारी एवं कंचन देवी को प्रभार में दे दिया गया है । उनकी यहां सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को ड्यूटी है । परंतु वह कभी आती हैं, कभी नहीं आती हैं । सोमवार को भी नहीं आयीं, मंगलवार को भी अभी तक नहीं आयी हैं । बच्चों के पोषाहार के बारे मंे पूछने पर सहायिका ने बताया कि सेविका अभी तक मिनू नहीं टांगी है तथा जबतक वह नहीं आएंगी, तबतक पोषाहार नहीं बन पाता है । कुछ इसी को लेकर इस गरीब गांव के बच्चों को अभिभावक केंद्र भेजना नहीं चाहते हैं । कुल मिलाकर प्रखंड में आंगनबाडी की स्थिति काफी दयनीय है, जिसे कोई देखनेवाला नहीं है । प्रभार में रहनेवाली सेविकाएं समय से आती ही नहीं हैं, जिससे पोषाहार, टीएचआर सभी समय से दिया जा सके, जबकि इसके लिए राशि का उठाव नियमित हो रहा है । यहां के लोगों ने इसकी जांच की मांग की है ।

सेविकाएं नहीं जा रही हैं, वह जांचकर कार्रवायी करेंगी ।
पुष्पा रानी, सीडीपीओ, रूपौली

उन्हें काफी दूर नदी पार से आना पडता है, इसलिए आने में देर हो जाती है । इसके अलावा उन्हें अपने भी केंद्र को देखना पडता है । उसे जबरन डुमरी केंद्र संख्या 93 का प्रभार दे दिया गया है, जिससे ना तो वहां का और ना ही प्रभार वाले केंद्र का सही रूप से संचालन हो पाता है ।

रीना कुमारी, प्रभारी आंगनबाडी सेविका, केंद्र संख्या 93

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *