PURNIA NEWS : टेटगामा की घटना मानवता को झकझोरने वाली, बहादुर किशोर की सुरक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता को सलाम”–नंदकिशोर
PURNIA NEWS : रानीपतरा थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव में एक ही परिवार के पाँच लोगों की नृशंस हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं, बल्कि हमारे सामाजिक ढांचे और सोच के लिए गहरी आत्ममंथन की आवश्यकता का संकेत है। अंधविश्वास और हिंसा जैसे कारणों से जब एक पूरा परिवार उजड़ता है, तो यह सभ्यता के चेहरे पर कलंक होता है। प्रेस क्लब पूर्णिया और भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ (बिहार) इस अमानवीय घटना की कठोर निंदा करता है और पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है।
इस घटना का इकलौता गवाह और मृतकों का इकलौता वारिस 17 वर्षीय सोनू कुमार है, जिसकी साहसिक भूमिका के कारण यह साजिश उजागर हो सकी। हम प्रशासन से माँग करते हैं कि सोनू को सरकारी संरक्षण, समुचित सुरक्षा, सामाजिक सहयोग और भविष्य के लिए विशेष सहायता प्रदान की जाए। उसकी जान को खतरे से बचाने की जिम्मेदारी समाज और सरकार दोनों की है।
साथ ही हम सभी पत्रकार साथियों – प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया – की भूमिका की सराहना करते हैं। सभी पत्रकारों ने इस पूरे प्रकरण में बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह या स्वार्थ के, पूरी ईमानदारी और साहस के साथ सच्चाई को उजागर करने का कार्य किया है।
उनकी यह ऊर्जा आत्मक और सटीक रिपोर्टिंग लोकतंत्र और मानवता दोनों के लिए प्रेरणादायक है। सभी पत्रकार साथी बधाई के पात्र हैं। पत्रकारिता का यह दायित्वपूर्ण चेहरा ही समाज में न्याय और चेतना की अलख जगाता है।
– नंदकिशोर सिंह
अध्यक्ष, प्रेस क्लब पूर्णिया
अध्यक्ष, भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ (बिहार)