पूर्णिया

PURNIA NEWS : जदयू पूर्णिया महानगर की बैठक में दिखा संगठनात्मक मजबूती का संदेश, बीएलए-2 और साइकिल रैली को लेकर हुई व्यापक चर्चा

PURNIA NEWS : जिला जनता दल (यूनाइटेड) पूर्णिया महानगर की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय जिला अतिथि गृह में जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन प्रभारी सुनील कुमार सिंह और बनमनखी विधानसभा प्रभारी किशोर कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य फोकस आगामी बीएलए-2 कार्य और 8 जुलाई को प्रस्तावित मतदाता जागरूकता साइकिल रैली की तैयारियों पर रहा। वक्ताओं ने संगठन के बूथ स्तर तक सशक्तिकरण और जनता से सीधे जुड़ाव की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर सभी सेक्टर अध्यक्षों के साथ-साथ प्रदेश सचिव प्रो. परवेज शाहीन, प्रदेश सचिव नीलू सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, सुनील कुमार सिंह, उदय राय, मधुबाला सिन्हा, जिला महासचिव दिलीप दास, मो. सुल्तान, मंटू कुमार, दीपू देवी, संतोष कुमार, संजू सिंह, जिला सचिव उमेश दास, गोपालचंद्र दास, विशाल कुमार, मदन मोहन प्रसाद, सत्य नारायण पोद्दार, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश मेहता, इंदर टहलनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में संगठन को धारदार बनाने और आगामी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति पर गंभीर विचार विमर्श किया गया। सभी वक्ताओं ने एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई और इसे संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बताया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *