पूर्णिया

PURNIA NEWS : मुहर्रम पर्व को लेकर पूर्णिया शहर में 05 व 06 जुलाई को यातायात व्यवस्था में होगा बदलाव, कई मार्गों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

PURNIA NEWS : मुहर्रम पर्व के अवसर पर पूर्णिया शहर में दिनांक 05 एवं 06 जुलाई 2025 को ताजिया जुलूस को लेकर विशेष सतर्कता और निगरानी बरती जाएगी। बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के कई प्रमुख मार्गों पर निर्धारित समयावधि के लिए वाहनों के परिचालन में बदलाव किया है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और जुलूस के दौरान कोई व्यवधान न उत्पन्न हो।

दमका चौक/बरसौनी टोल प्लाजा से पूर्णिया की ओर, शीशाबाड़ी से जीरोमाइल, हरदा टोल प्लाजा से जीरोमाइल बाईपास, थाना चौक से नगर निगम चौक, भुटहा मोड़ से गिरजा चौक, उफरैल चौक से रजनी चौक, डॉलर हाउस चौक से मधुबनी चौक, रजनी चौक से लाइन बाजार, लाइन बाजार से रामबाग व खुश्कीबाग, जिरोमाइल से खुश्कीबाग, बेलौरी चौक से कटिहार मोड़, पूर्णिया सिटी से स्टेशन होते हुए खुश्कीबाग, तथा नेवालाल चौक से मरंगा बाईपास मार्ग तक विभिन्न समयों में वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

विशेष रूप से शाम 7 बजे के बाद अररिया, बायसी एवं कटिहार की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश से बचने और मरंगा से जीरोमाइल तक बाईपास मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है। हालांकि अन्य सभी मार्गों पर यातायात पूर्ववत संचालित रहेगा। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यातायात दिशा-निर्देशों का पालन कर पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित बनाने में योगदान दें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *