PURNIA NEWS : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन गायों की मौत, किसान को भारी नुकसान
PURNIA NEWS, प्रफुल्ल कुमार सिंह : धमदाहा प्रखंड की पारसमणि पंचायत के वार्ड संख्या आठ स्थित मुस्लिम टोला गांव में मंगलवार की संध्या आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की तीन गायों की मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक किसान मो. कुर्बान उर्फ भूक्का की गायें अन्य किसानों की गायों के साथ सरसी बाध क्षेत्र में चर रही थीं, तभी अचानक मौसम बिगड़ा और तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीनों गायों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पारसमणि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने स्थानीय राजस्व कर्मचारी और पुलिस को सूचित किया। इस घटना से किसान को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है।
Post Views: 10