PURNIA NEWS, अभय कुमार सिंह : रूपौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर-सड़क मार्ग स्थित डोभा चौक के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से आ रही टोटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे। टोटो में सवार करीब आठ यात्री पानी में फंस गए, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ और बहादुरी से सभी की जान बच गई। ग्रामीणों ने बिना देर किए पानी में कूदकर यात्रियों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रूपौली रेफरल अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर बहुती की दिशा से रूपौली की ओर जा रहा था जबकि टोटो रूपौली से बहुती की ओर आ रही थी। इसी दौरान डोभा चौक के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई और पलटकर पानी में जा गिरे। हादसे के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों का कहना है कि सड़क संकरी होने और तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलते ही रूपौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।