Purnia News: बाल रंग यात्रा के तहत पूर्णिया में रंगमंचीय प्रस्तुति “गोपी गवैया बाघा बजैया” ने बटोरी खूब सराहना
पूर्णिया: Purnia News किलकारी बिहार बाल भवन द्वारा संचालित राज्य स्तरीय बाल रंग यात्रा 2025 के अंतर्गत 24 जुलाई को किलकारी बाल भवन पूर्णिया में प्रसिद्ध बाल नाटक “गोपी गवैया बाघा बजैया” का जीवंत मंचन किया गया। पटना बाल भवन के प्रशिक्षक अभिषेक राज के निर्देशन में आयोजित इस नाटक में कुल 18 बाल कलाकारों – प्रिंस, अर्नव, सोनू, रोशन, जीतू, यिशु, निखिल, केशव, निशा, मानसी, रागिनी, रिया, श्रेया, अमित, कोमल, शिवांगी और सरोज – ने भाग लिया। बच्चों की सहज अभिनय क्षमता, रंगमंचीय तालमेल और हास्य-व्यंग्य से भरपूर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्णिया बाल भवन की ओर से सभी बाल कलाकारों का पुष्प एवं तिलक के साथ पारंपरिक स्वागत किया गया। स्काउट और गाइड की भूमिका में सुधीर जी ने टीम का कुशल नेतृत्व किया।
प्रमंडल समन्वयक त्रिदीप शील ने बताया कि बाल रंग यात्रा का उद्देश्य राज्य के नौ प्रमंडलीय बाल भवनों में सांस्कृतिक समन्वय, संवाद और सृजनात्मक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यह नाटक बच्चों की सृजनात्मकता, सामूहिकता और आत्मविश्वास का जीवंत उदाहरण है। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक एवं कलाप्रेमी भारी संख्या में उपस्थित रहे और प्रस्तुति की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
पूर्णिया बाल भवन के एक अभिभावक ने कहा, “ऐसी प्रस्तुतियाँ बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को सामने लाने और उनके व्यक्तित्व विकास को संवारने का सशक्त माध्यम हैं।”
बाल रंग यात्रा की आगामी प्रस्तुतियाँ निम्नलिखित तारीखों में होंगी:
📌 भागलपुर – 25 जुलाई 2025
📌 मुंगेर – 26 जुलाई 2025
📌 गया – 27 जुलाई 2025
🎭 हर मंच पर बच्चों की नई अभिव्यक्ति, नए रंग और नए अनुभवों की उड़ान जारी रहेगी!