PURNIA NEWS : डुमरी गांव में लगी आग, एक परिवार का घर जलकर खाक

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में मंगलवार को लगी आग से एक परिवार का घर जलकर खाक हो गया है, इसमें पचास हजार नगदी समेत, लाखो की संपत्ति जलने का अनुमान है । मौके पर एसआई स्नेहिल कुमारी दलबल के साथ पहुंचीं तथा दमकल सहित ग्रामीणों के साथ मिलकर, आग पर काबू पाया । यह तो संयोग था कि पीडित का घर गांव से बाहर बांसबाडी में है, अन्यथा भयावह स्थिति हो सकती थी । इस संबंध में पीडित विशाल रविदास की पत्नी नूतन कुमारी ने रोते हुए बताया कि उसका सबकुछ आग की भेंट चढ गई है । उसने बताया कि पता नहीं कैसे अचानक घर में आग लग गई तथा घर धू-धूकर जलने लगा । वह शोर मचाते हुए आग बुझाने का प्रयास करने लगी, परंतु पछुआ हवा के कारण आग भयावह रूप ले लिया तथा उसके सामने उसका सबकुछ आग की भेंट चढ गया । जो शरीर पर बचा है, बस वही बचा है ।

उसने अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट कंपनी से पचास हजार रूपये ऋण लिया था, वह भी घर में ही रखा था, वह भी जलकर खाक हो गया । कपडा, अनाज, बत्र्तन, जेवर आदि सबकुछ खत्म हो गया । उसका रो-रोकर बुरा हाल है । बस यही कह रही थी कि वह कैसे अपना ऋण चुकाएगी । इधर खबर पाकर राजस्व कर्मचारी जीउत कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर, जले हुए घर का जायजा लिया । सीओ शिवानी सुरभि ने बताया कि जांच करवा ली गई है, सरकारी नियमानुसार पीडित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा । इधर पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती, मुखिया चंचल कुमारी, पंचायत समिति सदस्य जीवछ पासवान, सरपंच शिवकुमार यादव, विनोद यादव आदि ने सरकार से पीडित परिवार को आवास योजना के तहत पक्का मकान देने की मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से आर्थिक मदद की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *