पूर्णिया

PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय कुलपति ने किया नामांकन कार्य का निरीक्षण

PURNIA NEWS : संवाददाता अंग इंडिया : पूर्णिया विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह ने 17 जुलाई 2025 को लगभग दोपहर 2:00 बजे स्नातक प्रथम सेमेस्टर के नामांकन कार्य का औचक निरीक्षण किया। कुलपति महोदय ने पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया पहुंचकर नामांकन कार्य की प्रगति और व्यवस्था का जायजा लिया। नामांकन प्रक्रिया को देखकर वे संतुष्ट दिखे और उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। साथ ही उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया को और बेहतर एवं समयबद्ध ढंग से संचालित करने हेतु निर्देश भी दिए।

शाम 5:00 बजे तक पूर्णिया विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 1500 विद्यार्थियों ने नामांकन से संबंधित अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराया। इनमें से लगभग 1000 विद्यार्थियों ने नामांकन शुल्क का भुगतान भी कर दिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में नामांकन कार्य पारदर्शी और प्रभावी तरीके से संचालित हो रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन इस प्रक्रिया को सुगम और छात्रों के अनुकूल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *