पूर्णिया

PURNIA NEWS : विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने फुटबॉल में रचा डबल इतिहास, अंडर-14 में लगातार दूसरी बार स्वर्ण और अंडर-17 में पहली बार कांस्य पदक

PURNIA NEWS : विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा (पूर्णिया) ने सीबीएसई क्लस्टर-III अंडर-14 फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर अपनी उत्कृष्टता को फिर सिद्ध किया है, वहीं अंडर-17 टीम ने प्रतियोगिता में पहली बार कांस्य पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया। 10 से 15 जुलाई तक झारखंड के रामगढ़ में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बिहार-झारखंड के लगभग 70 स्कूलों ने भाग लिया, जहाँ अंडर-14 टीम ने डीपीएस रांची, दयावती मोदी स्कूल और फाइनल में जीबीआरसी बोधगया को हराकर खिताब जीता, जबकि अंडर-17 टीम सेमीफाइनल तक पहुँची और तीसरे स्थान पर रही।

16 जुलाई को विद्यालय में हुई भव्य विजय परेड और सम्मान समारोह में विजेता खिलाड़ियों का पारंपरिक स्वागत किया गया, जिसमें ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और एक्सयूवी में ट्रॉफी के साथ परेड शामिल थी। सभागार में प्रधानाचार्य निखिल रंजन, सचिव राजेश चंद्र मिश्र और निदेशक रंजित कुमार पॉल ने खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित करते हुए इस उपलब्धि को विद्यालय की अनुशासन, टीम भावना और समर्पण की संस्कृति का प्रमाण बताया। इस सफलता के साथ विद्या विहार ने शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में अपनी अग्रणी पहचान और मजबूत कर ली है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *