PURNIA NEWS : पूर्णिया में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर विकास मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण, डीएम ने दिए जरूरी निर्देश
PURNIA NEWS : विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण 2025 को प्रभावी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में लगातार समीक्षा बैठकें और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज डीआरसीसी पूर्णिया में आयोजित प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी विकास मित्रों को पुनरीक्षण प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला पदाधिकारी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से गणना प्रपत्र भरने की विधि का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने विशेष रूप से विकास रजिस्टर-2 में दर्ज महादलित परिवारों के योग्य मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरने और उसे समय पर ऑनलाइन अपलोड कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विकास मित्रों को अपने-अपने क्षेत्र के BLO के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा, ताकि पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि मतदाता सूची में हर योग्य नागरिक का नाम शामिल करना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए विकास मित्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।