PURNIA NEWS : पूर्णिया में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर कृषि विभाग के कर्मियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण
PURNIA NEWS : विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण 2025 को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा लगातार विभिन्न विभागों के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रसार प्रशिक्षण केंद्र, खुश्कीबाग में कृषि विभाग के सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को एन्यूमरेशन (गणना) फॉर्म को ऑनलाइन भरने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने कर्मियों को न सिर्फ तकनीकी प्रक्रिया समझाई, बल्कि यह भी बताया कि यह कार्य कैसे व्यवस्थित और त्रुटिरहित ढंग से करना है। उन्होंने सभी उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया कि वे न सिर्फ आम लोगों के लिए, बल्कि स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी गणना प्रपत्र को ऑनलाइन भरें, ताकि अभियान को व्यापक और प्रभावशाली बनाया जा सके।