PURNIA NEWS : विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर जिलेभर में बीएलओ और संबंधित निर्वाचन कर्मियों के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को कसबा प्रखंड सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कसबा-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर पूर्णिया की देखरेख में एक प्रशिक्षण सत्र संपन्न हुआ, जिसमें सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सेक्टर सुपरवाइजर और बीएलओ ने भाग लिया।
सत्र के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई और उपस्थित सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे मतदाता सूची पुनरीक्षण के प्रत्येक कार्य में आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता बनी रहे।