PURNIA NEWS : पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड में 10 जुलाई 2025 को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत महत्वपूर्ण प्रगति देखी गई। अंशुल कुमार, जिलाधिकारी-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में यह कार्य सुव्यवस्थित ढंग से चल रहा है। अभियान के तहत बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक और संबंधित अधिकारी गणना प्रपत्रों का संग्रहण, सत्यापन और मोबाइल एप पर अपलोडिंग का कार्य बारीकी से कर रहे हैं।
निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से सभी चरणों में सटीकता और तत्परता बरती जा रही है, जिससे आगामी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदाता सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।