पूर्णिया

PURNIA NEWS : मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की हुई शुरुआत, बीएलओ को दिए गए निर्देश

PURNIA NEWS आनंद यदुका : प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को बीएलओ कैंप का आयोजन कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर सभी बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को पहचान पत्र वितरित किए गए और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। कैंप की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निबंधन निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने की, जबकि मौके पर प्रशिक्षु बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी विकास कुमार और अंचलाधिकारी ईशा रंजन भी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर पुनरीक्षण कार्य पूरा करें। उन्होंने पात्र लेकिन वंचित मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत व्यक्तियों के नाम हटाने और स्थानांतरण से संबंधित संशोधन पर विशेष ध्यान देने को कहा। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता एक अद्यतन और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित BLO के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बीएलओ को क्षेत्र भ्रमण कर सटीक सत्यापन करने और हर योग्य मतदाता का नाम सूची में जोड़ने का सख्त निर्देश दिया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *