PURNIA NEWS,आनंद यादुका : पवित्र सावन महीने के आरम्भ होते ही पूर्णियाँ प्रमंडल के बाबाधाम के नाम से चर्चित वरुणेश्वर धाम में जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा । काफी संख्यां में श्रद्धालु शुक्रवार को बाबा को जलार्पण करने के लिए वरुणेश्वर धाम पहुंचे थे । श्रद्धालुओं के द्वारा लगाये जा रहे हर हर महादेव एवं बोलबम के नारों से समूचा बरुणेश्वर क्षेत्र गुंजायमान बना रहा । वहीं दूसरी तरफ पवित्र सावन महीने को लेकर मंदिर कमिटी एवं न्यास बोर्ड के द्वारा मंदिर को काफी भव्य तरीके से सजाने का काम भी किया गया है । मंदिर के मुख्य द्वार पर भव्य व आकर्षक तोरणद्वार बनाये गए हैं ।
एक महीने लगेगा मेला , दुकानदारों में उत्साह :—–
शुक्रवार को पवित्र सावन महीना आरम्भ होने के साथ ही वरुणेश्वर धाम में एक महीने तक लगनेवाला श्रावणी मेला भी शुरू हो गया । पवित्र सावन महीने में एक महीने तक लगने वाले मेला को लेकर वरुणेश्वर स्थान के दुकानदारों में काफी उत्साह बना हुआ है । वरुणेश्वर स्थान के दुकानदार रूपेश कुमार, राजेश कुमार, पीयूष कुमार, राजा कुमार, मानिकचंद, मिथुन कुमार, पप्पू कुमार साह, मुरली साह, रौशन कुमार, महांथी मंडल सहित दर्जनों दुकानदारों ने बताया कि पवित्र सावन महीने में एक महीने तक लगनेवाले मेला से हमलोगों की दुकानदारी अच्छी होती है । दुकानदारों ने बताया कि सावन महीने में लगनेवाले मेला को लेकर वह सभी लोग अपने दुकानों में सामान लाने और लगाने का काम कर चुके हैं । दुकानदारों ने बताया कि बाबा की महिमा से ही हमलोगों का रोजी रोटी चलता है ।
न्यास समिति और मंदिर के पुजारी भी रहे तत्पर :—-
बाबा वरुणेश्वर महादेव स्थान के पुजारी राजेन्द्र गोस्वामी एवं रामप्रसाद गोस्वामी भी दिनभर लगातार मंदिर में पूजा कराने में जुटे रहे । वहीं मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह ने बताया कि सावन महीने में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए सोमवारी के दिन से मंदिर प्रांगण के बाहर से भी बेरिकेटिंग किया जायेगा । उन्होंने बताया कि सावन महीने की तैयारियों के लिए प्रशासनिक स्तर से भी सुरक्षा के लिए ब्यापक व्यवस्था किया जायेगा ।