पूर्णिया

PURNIA NEWS : रामबाग क्लब के प्रयास से महामाया मंदिर परिसर में शनि व सूर्य मंदिर निर्माण कार्य जोरों पर

PURNIA NEWS : पूर्णिया सिटी रोड स्थित महामाया मंदिर परिसर में रामबाग क्लब के तत्वावधान में शनि मंदिर एवं सूर्य मंदिर का निर्माण कार्य उत्साहपूर्वक आरंभ हो चुका है, जिसका शिलान्यास विगत माह प्रसिद्ध कथावाचिका पूज्य रश्मि मिश्रा द्वारा विधिवत् रूप से किया गया था। रामबाग एवं शहरवासियों के सहयोग से चल रहे इस भव्य निर्माण में दर्जनों कारीगर सुविख्यात इंजीनियर शिवम् सुरी की देखरेख में दस फीट गहराई तक की ढलाई कर मंदिर को सुदृढ़ और विशाल स्वरूप देने में जुटे हैं। मंदिर निर्माण के लिए शुभम पोद्दार के नेतृत्व में घर-घर जाकर निधि संग्रह किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। पहले से परिसर में अवस्थित महामाया, शिव और काल भैरव मंदिर के साथ अब शनि व सूर्य मंदिर जुड़ने से यह स्थल भक्तों के लिए एक प्रमुख धार्मिक केंद्र बनता जा रहा है।

यह निर्माण पूर्व वार्ड पार्षद आशीष पोद्दार की माता सुधा देवी की धर्मपरायण इच्छा का साकार रूप है, जिसे संजय पोद्दार, अधिवक्ता पवन पोद्दार व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरा किया जा रहा है। रामबाग क्लब के ऊर्जावान सदस्य जैसे शुभम पोद्दार, सुमित कुमार, दिनकर झा, अंकित चौधरी, मुकेश यादव, छोटू पोद्दार, अनमोल पांडे, रवि वर्मा, अमन जी और अन्य का सक्रिय योगदान इस धार्मिक कार्य को शीघ्र पूर्णता देने में सहायक बन रहा है, जिससे क्षेत्र में आस्था और सांस्कृतिक जागरूकता को नया विस्तार मिल रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *