PURNIA NEWS : भवानीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के तिरासी हिन्दू टोला निवासी पुलकित चौधरी की पत्नी सोशली देवी की मौत जहरीले सांप के काटने से हो गई। परिजनों के मुताबिक, मंगलवार की देर संध्या जब सोशली देवी शौच से घर लौट रही थी, तभी उसे बथान पर जहरीले सांप ने डस लिया।
जैसे ही परिजनों को घटना का पता चला, तब तक महिला की मौत घटनास्थल पर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय वार्ड पार्षद वकील चौधरी, उपमुख्य पार्षद शांति देवी, पूर्व सरपंच मंटू यादव, राजस्व कर्मचारी धीरेंद्र कुमार और छात्र नेता रमण यादव मृतक के घर पहुंचकर सांत्वना दी। इस दर्दनाक घटना से मृतक के परिवार में भारी शोक की लहर दौड़ गई है।