पूर्णिया: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 24 अगस्त 2025 को पूर्णिया जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पूर्णिया पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार निर्धारित मार्गों और समयावधि में वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। जिन मार्गों पर रोक लगाई गई है, वे इस प्रकार हैं– पूर्णिया–महेशपुर–चौंदपुर सड़क तथा गुड्डा चौक–बाईपास सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सुबह 6 बजे से 9 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। जीरो माइल, पुलिस लाइन बाजार की ओर जाने वाली सड़क पर सभी प्रकार के व्यावसायिक (मालवाहक) वाहनों का परिचालन सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 131A पर वाहनों का परिचालन पूर्णिया जिला सीमा के भीतर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। बेलौरी चौक से कटिहार मोड़ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। फोर्ड कंपनी चौक से पंचमुखी मंदिर होकर लाइन बाजार की ओर जाने वाली सड़क पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। पंचमुखी मंदिर से रामबाग की ओर जाने वाली सड़क पर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। कप्तान पुल से फातिमा नर्सिंग होम के सामने से रामबाग जाने वाली सड़क पर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
पूर्णिया से अररिया की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर, कसबा से अररिया तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। बिहार टॉकीज मोड़ से होप हॉस्पिटल चौक की ओर जाने वाली सड़क पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। लाइन बाजार से रजनी चौक की ओर जाने वाली सड़क पर व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी। जीरो माइल से मरंगा जाने वाली बाईपास सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्ववत जारी रहेगा। पुलिस ने बताया कि सभी मार्गों पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन, अस्पताल जाने वाले वाहन आदि पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
यातायात व्यवस्था की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। यातायात थाना प्रभारी पूर्णिया मोबाइल नंबर 9031827677 और पुलिस वाहन नियंत्रक मोबाइल नंबर 9031827778 पर संपर्क किया जा सकता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी जानकारी या समस्या के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें और प्रशासन का सहयोग करें।

