अंग इंडिया संवाददाता/ पूर्णिया/
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत पूर्णिया जिले में सभी प्रखंडों के चलंत चिकित्सा दलों के चिकित्सक, फार्मासिस्ट और एएनएम के लिए उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जीएमसीएच परिसर स्थित एएनएम स्कूल में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आर. पी. मंडल ने की। इसमें जिला स्तर से जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM), नोडल पदाधिकारी (RBSK), जिला RBSK समन्वयक, DEIC के विशेषज्ञ चिकित्सक और DM&EO भी उपस्थित रहे।
बैठक में पिछले तीन महीनों की उपलब्धियों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ प्रखंडों में बच्चों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुई। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सिविल सर्जन ने संबंधित दलों को अपेक्षित उपलब्धि सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
साथ ही, नव-नियुक्त RBSK चिकित्सकों को कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य और टीम के प्रत्येक सदस्य की भूमिका एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। बैठक में कार्यक्रम के प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया गया।
प्रभारी सिविल सर्जन ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को और अधिक सुदृढ़, प्रभावी और लक्ष्य-उन्मुख बनाना है, ताकि बच्चों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।



