अंग इंडिया संवाददाता : पूर्णिया के प्रसिद्ध श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति, आर.एन. साह चौक द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया। बुधवार को मंदिर प्रांगण में समिति की ओर से लगभग दो क्विंटल चावल से निर्मित खिचड़ी महाप्रसाद श्रद्धालुओं एवं राहगीरों के बीच वितरित किया गया।
समिति के कानूनी सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी अधिवक्ता पवन कुमार पोद्दार ने सचिव आदित्य कुमार के हवाले से बताया कि मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं एवं राहगीरों ने श्रद्धापूर्वक महाप्रसाद ग्रहण किया और समिति के सेवा कार्य, धार्मिक आयोजन तथा सुव्यवस्थित व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
मंदिर समिति के अध्यक्ष आदित्य केजरीवाल, सचिव आदित्य कुमार सहित समिति के सभी ऊर्जावान एवं समर्पित सदस्य मंगलवार से ही आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे रहे। पूज्य तिवारी बाबा जी महाराज स्वयं उपस्थित रहकर महाप्रसाद वितरण को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करा रहे थे। वहीं राणा प्रताप सिंह द्वारा माइक के माध्यम से श्रद्धालुओं से कतारबद्ध होकर महाप्रसाद ग्रहण करने की अपील की जा रही थी।
प्रसाद निर्माण से लेकर वितरण तक समिति के सदस्य पूरी मुस्तैदी से लगे रहे। अपराह्न 2 बजे से संध्या 5 बजे तक निर्बाध रूप से श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
इस महाप्रसाद आयोजन को सफल बनाने में तिवारी बाबा जी महाराज, आदित्य केजरीवाल, आदित्य कुमार कर्ण, इंद्रजीत प्रसाद साह उर्फ बरकु, प्रदीप शारदा, दिलीप तिवारी, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. अंगद चौधरी, अनिल लोहिया, प्रमोद पंसारी, राणा प्रताप सिंह, पवन कुमार पोद्दार, निर्णय जैन, एस.के. सरोज, उज्ज्वल गुप्ता, सुबोध कुमार, नंद किशोर सिंह, मुरारी सिंह, अभिनव विश्वास, जानसन, मिथलेश, एन.के. गुप्ता, प्रवीण शारदा, राजकुमार पंसारी, संजय गर्ग, सूरज, सुनील लोहिया सहित मंदिर के अर्चक-पुरोहितों एवं आसपास के श्रद्धालुओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



