पूर्णिया बनेगा बिहार का नया विकास मॉडल, आधुनिक बस टर्मिनल से लेकर तारा घर तक कई परियोजनाएं होंगी शुरू
पूर्णिया: पूर्णिया के चतुर्दिक विकास को नई गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल और तारा घर (प्लैनेटोरियम) निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी गई है, जिसके लिए विधायक विजय खेमका ने सरकार का आभार प्रकट किया। खेमका ने बताया कि गुलाबबाग जीरोमाइल बरसोनी क्षेत्र में करीब 7 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त राज्य स्तरीय बस टर्मिनल बनाया जाएगा, जिससे देश के विभिन्न हिस्सों के लिए सीधी बस सेवाएं शुरू होंगी और यह पटना के बाद बिहार का दूसरा हाईटेक टर्मिनल होगा।
इसके साथ ही शहर के पुराने बस स्टैंड का भी जीर्णोद्धार जल्द किया जाएगा। वहीं, सम्राट अशोक भवन एवं आर्ट गैलरी के समीप एक आधुनिक तारा घर का निर्माण किया जाएगा, जो शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा। खेलों को बढ़ावा देने के लिए रंगभूमि मैदान में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की योजना भी प्रारंभ हो चुकी है।
पर्यटन के क्षेत्र में भी पहल करते हुए सिटी सौरा नदी पर रिवर फ्रंट योजना का सर्वे कार्य प्रगति पर है, जबकि मां पुरण देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं मंदिर तक नए रास्ते के निर्माण हेतु 34 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। विधायक खेमका ने कहा कि पूर्णिया अब पटना के बाद बिहार का दूसरा सुविधासंपन्न शहर बनने की ओर अग्रसर है और उनका लक्ष्य है कि पूर्णिया को हर दृष्टि से विकसित और आत्मनिर्भर बनाया जाए।