पूर्णिया: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के आठवें दिन रविवार को पूर्णिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जबरदस्त जनसंपर्क और उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही शहर और आसपास के जिलों से लोग हजारों की संख्या में जुटे। इस दौरान राहुल गांधी खुद बुलेट बाइक चलाते नजर आए, उनके पीछे कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे। राहुल ने लगभग 2 किलोमीटर तक बुलेट चलाई। वहीं, यात्रा के दौरान एक अप्रत्याशित घटना भी देखने को मिली, जब अचानक एक उत्साही समर्थक राहुल गांधी की बाइक के सामने आ गया और बिना कुछ कहे उन्हें चूम लिया। सुरक्षा गार्ड जब तक कुछ समझ पाते, युवक अपना काम कर चुका था, इसके तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे हटाया और थप्पड़ जड़ दिया।
उधर, तेजस्वी यादव भी दूसरी बुलेट बाइक पर सवार दिखे, उनके पीछे उनका बॉडीगार्ड मौजूद था। इस यात्रा में राहुल और तेजस्वी के साथ ही वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, भाकपा (माले) नेता दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे। यात्रा बेलौरी से शुरू होकर लाइन बाजार, पंचमुखी मंदिर, रामबाग और कसबा होते हुए अररिया की ओर रवाना हुई। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं और नारों से नेताओं का स्वागत किया।
भीड़ के कारण पूर्णिया की कई सड़कों पर 5 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए पहले से ही पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी थी। राष्ट्रीय राजमार्ग 131A समेत कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर सुबह से दोपहर तक रोक लगी रही। पूर्णिया से अररिया की ओर जाते वक्त राहुल गांधी ने जलालगढ़ ब्लॉक के एक स्थानीय ढाबे पर रुककर चाय पी और करीब 30 मिनट तक वहां आम लोगों से बातचीत की। उन्होंने ढाबा मालिक से भी हालचाल जाना, जिससे यात्रा के मानवीय पहलू की झलक सामने आई।
अब यात्रा अररिया पहुंच चुकी है और राहुल गांधी रविवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सोमवार, 25 अगस्त को यात्रा में एक दिन का ब्रेक रहेगा, जबकि 26 अगस्त को प्रियंका गांधी इस यात्रा में शामिल होंगी। यात्रा का यह चरण न सिर्फ सियासी रूप से अहम रहा, बल्कि यह भी दिखा गया कि जनता में राहुल गांधी को लेकर भारी जुड़ाव और उत्साह अब भी कायम है।

