बिहार में Rahul Gandhi की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आगाज़ 17 अगस्त से, बोले – “यह लोकतंत्र की रक्षा का निर्णायक संग्राम”

पटना: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi 17 अगस्त से बिहार की धरती से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आगाज़ करने जा रहे हैं। इस 16 दिवसीय यात्रा को उन्होंने लोकतंत्र, संविधान और ‘वन मैन, वन वोट’ की भावना की रक्षा के लिए निर्णायक संग्राम करार दिया है। यात्रा 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में भव्य जनसभा के साथ समाप्त होगी। इस दौरान राहुल गांधी 1300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर 25 से ज्यादा जिलों में जनता से सीधे संवाद करेंगे। कांग्रेस इसे चुनावी तैयारियों से कहीं आगे, लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली का आंदोलन बता रही है।

राहुल गांधी की लड़ाई: “वोट चोरी के खिलाफ सीधी टक्कर”

राहुल गांधी ने साफ़ कहा है कि यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि जनता के पहले संवैधानिक अधिकार — वोट — को बचाने की जंग है। उनका कहना है कि “अब की बार, वोट चोरों की हार — जनता की जीत, संविधान की जीत”, यही नारा लेकर वे बिहार की धरती से जनता के बीच पहुंचेंगे। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए कहा कि “हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही दम लेंगे।” महागठबंधन के अन्य दल — विशेष रूप से राजद — पहले ही SIR (Special Summary Revision) प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगा चुके हैं और अब राहुल गांधी ने इसे जनांदोलन का रूप दे दिया है।


यात्रा का रोडमैप: गाँव, शहर, हाशिये के समुदाय, हर किसी से होगा संवाद

इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से होगी। फिर यह यात्रा प्रदेश के दक्षिणी, मध्य, पूर्वी और उत्तरी जिलों से होते हुए पटना पहुंचेगी। राहुल गांधी हर जिले में लोगों से मिलेंगे, नुक्कड़ सभाओं, जनसंवादों और पैदल मार्च के जरिए मतदाता अधिकारों पर चर्चा करेंगे। यात्रा की प्रमुख तिथियां इस प्रकार हैं:

  • 17 अगस्त: सासाराम से यात्रा की शुरुआत
  • 18 अगस्त: औरंगाबाद के देव रोड (अंबा-कुटुंबा)
  • 19 अगस्त: गया जिला (वजीरगंज)
  • 20 अगस्त: विश्राम
  • 21 अगस्त: शेखपुरा (तीन मोहानी दुर्गा मंदिर)
  • 22 अगस्त: मुंगेर (चंदन बाग चौक)
  • 23 अगस्त: कटिहार (कुर्सेला चौक, बरारी)
  • 24 अगस्त: पूर्णिया (खुश्कीबाग)
  • 25 अगस्त: विश्राम
  • 26 अगस्त: सुपौल (हुसैन चौक)
  • 27 अगस्त: दरभंगा (गंगवारा महावीर स्थान)
  • 28 अगस्त: सीतामढ़ी (रीगा रोड)
  • 29 अगस्त: बेतिया (हरिवाटिका गांधी चौक)
  • 30 अगस्त: छपरा (एकमा चौक)
  • 31 अगस्त: विश्राम
  • 1 सितंबर: पटना (गांधी मैदान में विशाल जनसभा और समापन)

क्यों अहम है यह यात्रा?

राहुल गांधी की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां परवान पर हैं। कांग्रेस इसे एक राजनीतिक यात्रा के बजाय एक जनहित आंदोलन के रूप में पेश कर रही है। राहुल का कहना है कि यह यात्रा मतदाता जागरूकता, पहचान की सुरक्षा और लोकतंत्र की पुनर्बहाली की दिशा में एक निर्णायक क़दम है। इस यात्रा के ज़रिए राहुल गांधी केवल वोट चोरी के आरोपों को मुद्दा नहीं बना रहे, बल्कि पूरे राजनीतिक विमर्श को संविधान और नागरिक अधिकारों की रक्षा की दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों और अल्पसंख्यकों को जोड़ने के लिए यह यात्रा कांग्रेस की संगठनात्मक शक्ति और राहुल गांधी की जनसंपर्क रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है।


राजनीतिक संदेश साफ़: बिहार से देंगे देश को दिशा

राहुल गांधी की यह यात्रा न सिर्फ कांग्रेस के लिए, बल्कि पूरे विपक्ष के लिए एक संगठित स्वर देने का प्रयास है। महागठबंधन के अन्य दल भी इस अभियान को नैतिक समर्थन दे रहे हैं। कांग्रेस इसे 2025 के विधानसभा चुनाव और उससे पहले देश की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाने की मुहिम के रूप में देख रही है। राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार की सियासत को एक नई दिशा देने के लिए तैयार है — एक ऐसी दिशा, जिसमें हर नागरिक का वोट उतना ही कीमती हो, जितना किसी और का

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर