RAJSTHAN NEWS : माता-पिता व गुरूजनों के प्रति आदर से बढ़ता है ज्ञान – ठक्कर

RAJSTHAN NEWS : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में नवाचार के तौर पर इनसे मिलिए कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिस कड़ी मंगलवार को प्रार्थना सभा में इनसे मिलिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। इनसे मिलिए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दीपक ठक्कर व वरिष्ठ अध्यापक घमण्डाराम कड़वासरा ने विद्यार्थियों से मुखातिब हुए और बच्चों शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए जीवनोपयोगी टिप्स प्रदान किये। स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि शैक्षिक नवाचार के तौर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला, बाड़मेर में आयोजित हो रहे इनसे मिलिए कार्यक्रम में मंगलवार को प्रधानाचार्य दीपक ठक्कर व वरिष्ठ अध्यापक घमण्डाराम कड़वासरा ने विद्यार्थियों से संवाद किया। और बच्चों को शिखा का महत्व बताया, विद्यालय में हो रहे शैक्षिक नवाचारों की सहराना की।

राउमावि जाखड़ों की ढ़ाणी प्रिंसिपल दीपक ठक्कर ने कहा कि विद्यार्थी को अपने माता-पिता व गुरूजनों के प्रति आदर व सम्मान भाव खते हुए शिक्षा ग्रहण करनी चाहिये। सभी बच्चों को प्रतिदिन नियमित रूप से अपने माता-पिता व गुरूजनों के चरण स्पर्श करने चाहिये। तथा उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिये। माता-पिता व गुरूजनों के आदर से ही निरन्तर ज्ञान बढ़ता है। ठक्कर ने कहा कि सांसियों का तला विद्यालय का वर्तमान परिदृश्य देखकर मन में सुखद अनुभूति होती है। वरिष्ठ अध्यापक घमण्डाराम कड़वासरा ने कहा कि जो बच्चा शिक्षा के प्रति सजग रहेगा, वहीं अपने भावी जीवन में आगे बढ़ सकेगा। शिक्षा से ही जीवन में उजाला व समृद्धि आयेगी। कड़वासरा ने कहा कि सांसियों का तला विद्यालय में पिछले कुछ वर्षां में शैक्षिक व सह-शैक्षिक रूप से जबरदस्त उन्नयन हुआ है। जो प्रशंसनीय है। इस दौरान प्रधानाचार्य दीपक ठक्कर व वरिष्ठ अध्यापक घमण्डाराम कड़वासरा, मुकेश अमन, राजेश जोशी, डालूराम सेजू, श्रीमती उषा जैन, सीमा शर्मा, रिया शर्मा सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर