देश-विदेश

RAJSTHAN NEWS : बेहतर परिवेश के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी – बोहरा

RAJSTHAN NEWS : जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से सोमवार को सांसियों का तला स्थित धन-धन सतगुरू आश्रम में रामधारी दिवस के उपलक्ष में संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन व आश्रम प्रभारी सुनील कुमार रामधारी के नेतृत्व में अलग-अलग किस्म के 100 पौधे लगाएं गए। वहीं 100 पौधे ग्रामीणों को घर-घर रोपण के लिए वितरित किये गये। संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि ‘कोशिश करने वालों की हार नही होती है’ इसी ध्येय वाक्य को जह्न में रखकर संस्थान की ओर से थार नगरी बाड़मेर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए नियमित व आन्दोलन रूप में लगातार अलग-अलग स्थानों पर वृह्द पौधारोपण किया जा रहा है। अमन ने कहा कि बेहतर परिवेश व पर्यावरण के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। हमें अधिक से अधिक पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित करना होगा। साथ ही जन-जन को पौधारोपण के लिए जागरूक करना होगा।

आश्रम प्रभारी सुनील कुमार रामधारी ने बताया कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के सहयोग से धन धन सतगुरू आश्रम सांसियों का तला में 100 पौधे लगाएं गए। और वहीं पौधो के संरक्षण के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की गई। आश्रम में पिछले कई वर्षां से संस्थान की ओर से पौधारोपण होता आ रहा है। जिसके चलते में आश्रम में बड़ी संख्या में पौधे पनप रहे है। रामधारी दिवस पर आश्रम में पौधारोपण के साथ-साथ सांसियों का तला में घर-घर पौधारोपण की कड़ी में 100 पौधे ग्रामीणों को वितरित किये गये। पौधारोपण कार्यक्रम में संस्थान मुकेश बोहरा अमन, सुनील रामधारी, सागर रामधारी, देवाराम, विकास कुमार सहित ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *