RAJSTHAN NEWS : मालू (जैन) भाईपा समाज संस्थान एवं जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कुर्जा स्थित श्री सच्चियाय माता मन्दिर प्रांगण में भाईपा महामंत्री इंजीनियर दीलीप मालू एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें अलग-अलग किस्म पौधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया गया। संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि संस्थान की ओर से श्री मालू भाईपा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कुर्जा सच्चियाय माता मन्दिर प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मालू भाईपा के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित मेले में आएं भक्तों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वहीं मेले के दौरान मन्दिर पहुंची माताओं-बहिनों ने भी उत्साह के साथ पौधारोपण किया। अमन ने बताया कि संस्थान की ओर से इस वर्ष 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें नियमित रूप से अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है।
मालू भाईपा संस्थान के महामंत्री इंजीनियर दीलिप मालू ने पौधारोपण करते हुए कहा कि प्रकृति में पेड-पौधे सबसे महत्वपूर्ण अंग है। सम्पूर्ण प्रकृति पेड़-पौधों व वनस्पति के इर्द-गिर्द सिमटी हुई है। पेड़-पौधे सृष्टि में परोपकार का सबसे बड़ा पर्याय है। पत्रकार कपिल मालू ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में मालू भाईपा संस्थान के पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माताओं-बहिनों ने उत्साह के साथ पौधारोपण किया। कार्यक्रम में इंजी. दीलीप मालू, मुकेश अमन, प्रकाशचन्द लूणिया, पारसमल मालू, रतनलाल मालू, नेमीचंद मालू, पत्रकार कपिल मालू, डालूराम सेजू, धनराज मालू, राजू जैन, पारसमल सिंघवीं, सुरेश धारीवाल, बाबुलाल सिंघवीं, मदनलाल, बंशीधर मालू आदि उपस्थित रहे।