देश-विदेश

RAJSTHAN NEWS : परोपकार में है मानव-जीवन की सार्थकता – रामधारी

RAJSTHAN NEWS : जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर सहित कई संस्थाओं के माध्यम से पिछले 23 वर्षां से निरन्तर पर्यावरण, जीव व जन सेवा तथा कल्याण को लेकर कार्य कर रहे समर्पित पर्यावरण कार्यकर्ता व स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन के 41वें जन्मदिन पर रविवार को धन-धन सतगुरू आश्रम के सेवादार सुनिल रामधारी, मोहनलाल बोहरा, गौतमचन्द सिंघवीं व मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में बाड़मेर शहर, सांसियों का तला सहित कई स्थानों पर पौधारोपण, गौसेवा, जल कुण्डी अभियान सहित जीवदया के कई कार्यक्रम आयोजित हुए। तथा पौधे के संरक्षण को ट्री-गार्ड की व्यवस्था की गई। संस्थान के सदस्य संदीप कुमार ने बताया कि जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता, कवि-लेखक, पर्यावरण कार्यकर्ता, स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन के 41वें जन्मदिन पर संस्थान की ओर से पौधारोपण, जल कुण्डी, गौसेवा सहित कई कार्यक्रम आयोजित हुए । जिस कड़ी में सांसियों का तला में हर घर पौधारोपण किया गया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर कुल 241 पौधे लगाये गये। जिस क्रम में बाड़मेर शहर में दरियागंज, वार्ड संख्या-10, महाबार चौराहा, दुर्गा रेजिडेन्सी, सांसियों का तला, धन-धन सतगुरू आश्रम आदि स्थानों पर पौधारोपण हुआ। वहीं महावीर सर्किल व रेन बसेरा के पीछे की गलियों में गौसेवा के साथ गायों के लिए जल हेतु जल कुण्डी स्थापित की गई।

संस्थान सचिव दीपक जैन ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन के जन्मदिन के अवसर पर चौहटन चौराहा स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाले 41 बच्चों को आर्थिक मदद व प्रेरित कर शिक्षा से जोडने को लेकर कार्य प्रारम्भ किया गया। जिसमें कच्ची बस्ती के बच्चों को संस्थान की ओर से निःशुल्क शिक्षण सामग्री प्रदान कर विद्यालय से जोड़ा जायेगा। धन धन सतगुरू आश्रम के सेवादार सुनिल रामधारी ने कहा कि मनुष्य जीवन बहुत ही अनमोल है, जिसका कोई मूल्य आंका नही जा सकता है। ऐसे में हमें अपने जीवन के हर एक क्षण का उपयोग अपने ही कल्याण नहीं बल्कि परहित में भी करना चाहिये। परोपकार में ही मानव-जीवन की सार्थकता निहित है। रामधारी ने कहा कि मुकेश अमन जैसे निःस्वार्थ भाव से समर्पित सेवा करने वाले व्यक्ति विरले ही होते है। जो दिन-रात, धूप-छांव देखे बिना परोपकार व समाज कल्याण के कार्यां में सलंग्न रहते है। अमन की बदौलत ही सांसियों का तला राजस्व गांव को एक नई दिशा मिली है और लोगों को जीवन का मूल्य समझ आने लगा है। गांव में शिक्षा, जीवदया, पर्यावरण, नशामुक्ति आदि को लेकर नई अलख जगी है।

जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के अध्यक्ष एवं पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की पूरी टीम व स्नेहित मित्रों के अपार सहयोग से जन व जीव कल्याण के कार्य निरन्तर आगे बढ़ रहे है। वहीं थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाना हमारा सबसे बड़ा सपना है। उसको लेकर संस्थान संकल्पबद्ध है। अमन ने कहा कि जन्मदिन पर सभी मित्रों का ह्रदय की गहराईयों से खूब-खूब आभार व अभिनन्दन करता हूं। सबका स्नेह जीवन की अमूल्य निधि है। कार्यक्रम में धन-धन सतगुरू आश्रम के सेवादार सुनिल रामधारी, मोहनलाल बोहरा, गौतमचन्द सिंघवीं, प्रवीण बोहरा, मुकेश बोहरा अमन, प्रकाश बोहरा, रहीम खान खिलजी, हितेष सिंघवीं, संजय बोहरा, भरत बोथरा, भोमराज श्रीश्रीमाल, मुकेश मालू, संदीप कुमार, सागर रामधारी, दिनेश मालू, संजय भंसाली, कल्याणसिंह, सम्पत बोथरा, भोमाराम, सुनिल आचार्य, शाहरूख खान, हीराराम सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी, पर्यावरण कार्यकर्ता व संस्थान सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *