देश-विदेश

RAJSTHAN NEWS : पर्यावरण कार्यकर्ता अमन के जन्मदिन पर घर-घर होगा पौधारोपण

RAJSTHAN NEWS : जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर सहित कई संस्थाओं के माध्यम से पिछले 23 वर्षां से निरन्तर पर्यावरण, जीव व जन सेवा तथा कल्याण को लेकर कार्य कर रहे समर्पित पर्यावरण कार्यकर्ता व स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन के 41वें जन्मदिन पर 20 जुलाई रविवार को सांसियों का तला सहित कई स्थानों पर पौधारोपण, गौसेवा सहित जीवदया के कई कार्यक्रम आयोजित होंगें। संस्थान सदस्य सुनिल रामधारी ने बताया कि स्टेट अवार्डी शिक्षक, सांसियों का तला गांव में अमूलचूल बदलाव व नई दिशा देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के 41वें जन्मदिन पर 20 जुलाई रविवार को धन धन सतगुरु आश्रम एवं सांसियों का तला पूरे गांव में हर घर पौधारोपण किया जायेगा।

जिसमें कुल 241 पौधे लगाने का कार्य किया जायेगा। साथ ही बेसहारा गौमाता की सेवा, पशुओं के लिए जल कुण्डी, पक्षियों के लिए परिण्ड़े सहित कई सेवा कार्य सम्पन्न होंगें। रामधारी ने बताया कि अमन के जन्मदिन पर धन-धन सतगुरु आश्रम व सांसियों का तला विद्यालय को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर अभियान का आगाज होगा। संस्थान के सचिव दीपक जैन ने बताया कि जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के 41वें जन्मदिन पर संस्थान की ओर से कच्ची बस्ती में रहने वाले 41 बच्चों को आर्थिक मदद व प्रेरित कर शिक्षा से जोडा जायेगा। जैन बताया कि उन बच्चों को संस्थान की ओर से निःशुल्क शिक्षण सामग्री प्रदान की जायेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *